ली युआच्छो ने कहा कि चीन व भारत एक दूसरे के महत्वपूर्ण पड़ोसी देश हैं और इस साल द्विपक्षीय संबंधों को एक आयाम मिला है। दोनों देशों को आपसी शांति व समृद्धि रणनीतिक सहयोगी साझेदारी संबंधों को एक नये स्तर पर बढ़ावा देना चाहिये। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चीन-भारत संबंधों को आगे बढ़ाने की एक महत्वपूर्ण शक्ति है। उम्मीद है कि दोनों पार्टियां एक दूसरे के बीच आदान प्रदान मज़बूत बनाते हुए द्विपक्षीय संबंधों को एक स्वस्थ व स्थिर विकास की दिशा में बढ़ाने के लिये सक्रिय भूमिका निभाएंगी।
प्रकाश करात के मुताबिक,भारत व चीन की जनसंख्या विश्व में सबसे बड़ी है। और दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोगी संबंधों को आगे बढ़ाना पूरे एशिया व विश्व के लिये लाभदायक है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इसके लिये तैयार है।
अंजली