Web  hindi.cri.cn
फोटोवोल्टिक मामले से सब कुछ को जोड़ना गलतः चीन
2013-06-19 14:41:19

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता शन तान-यांग ने 18 जून को पेइचिंग में आयोजित नियमित न्यूज ब्रीफिंग में जानकारी दी कि चीन और यूरोपीय संघ के बीच फोटोवोल्टिक उत्पादों को लेकर वार्ता में प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि चीन और यूरोपीय संघ के बीच मौजूद सभी व्यापारिक विवादों को फोटोवोल्टिक मामले से नहीं जोड़ा जाए।

इससे पहले लिए गए प्रारंभिक फैसले के अनुसार गत 6 जून को यूरोपीय संघ ने चीन से यूरोप को निर्यात वाले फोटोवोल्टिक उत्पादों पर अस्थाई तौर पर डंपिंग विरोधी कर लगाना शुरू कर दिया। अगर चीन और यूरोपीय संघ आने वाली 6 अगस्त से पहले इस मामले के समाधान पर कोई समझौता नहीं कर पाते हैं , तो डंपिंग विरोधी कर को बढाकर 47.6 प्रतिशत तक किया जाएगा। यूरोपीय आयोग ने दावा किया कि वह किसी भी समय चीन की फोटोवोल्टिक उत्पाद निर्यातक कंपनियों के साथ विचार-विमर्श करने को तैयार है। यदि दोनों पक्ष समुचित समाधान ढूंढ निकाल सकते हैं, तो इस तरह के अस्थाई कर का अंत किया जाएगा। चीन और यूरोपीय संघ के बीच इस बात को लेकर चल रही वार्ता के बारे में वाणिज्य मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता शन तान-यांग ने कहा कि गत 6 जून से यूरोपीय संघ द्वारा शुरूआती तौर पर चीन से यूरोपीय देशों में आयातित फोटोवाल्टिक उत्पादों पर डंपिंग विरोधी कर वसूलने का फैसला लिए जाने के बाद से चीन सरकार और चीनी फोटोवोल्टिक उद्योग (पीवी इंडस्ट्री) के प्रतिनिधि फोटोवोल्टिक उत्पादों के दामों पर वार्ता के लिए यूरोपीय आयोग के साथ करीबी संपर्क में रहे हैं। सलाह-मशविरे और वार्ता के जरिए व्यापारिक विवादों का समाधान करना चीन की निश्चित नीति रही है, जिसमें कभी कोई बदलाव भी नहीं आया है। शन तान-यांग ने कहाः

"वर्तमान समय में दोनों पक्षों के बीच औद्योगिक प्रतिनिधि, तकनीक, मंत्री और व्यापारिक कमेटी जैसे लगभग सभी स्तर पर व्यापक विचारों का आदान-प्रदान हो रहा है। संबंधित वार्ता से जुड़े विभिन्न काम भी सकारात्मक दिशा में आगे चल रहे हैं। फोटोवोल्टिक मामले को लेकर दोनों पक्ष आखिरकार वार्ता की मेज पर बैठ गए हैं। इससे हमें यकीन होना चाहिए कि चीन और यूरोपीय आयोग दोनों इस अवसर को मूल्यवान समझकर उस का सही तौर पर फायदा उठाएंगे और द्विपक्षीय सहयोग की समग्र स्थिति से प्रस्थान कर व्यवहारिक रवैय़ा अपनाते हुए संबंधित मामले के ऐसे समाधान पर जल्द ही समझौता संपन्न करेंगे, जो दोनों पक्षों को स्वीकार्य हो।"

यूरोपीय संघ द्वारा तय प्रारंभिक डंपिंग विरोधी कर का चीनी फोटोवोल्टिक उत्पादों पर कौन सा प्रभाव पड़ा हैशन तान-यांग के अनुसार इसके बारे में जांच एवं समीक्षा का काम चल रहा है।

दूसरी ओर चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा गत 5 तारीख को यूरोपीय संघ से चीन में आयातित वाइन के खिलफ़ डंपिंग एवं सब्सिडी विरोधी जांच करने की घोषणा की जाने की बात पर शन तान-यांग ने कहा कि यह काम चीन के संबंधित कानून-कायदे और संबंधित उद्योग द्वारा प्रस्तुत अर्जी के अनुसार किया जा रहा है। शन तान-यांग ने कहाः

"वास्तव में चीन के वाइन उद्योग ने इससे पहले भी अनेक बार वाणिज्य मंत्रालय के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी कि यूरोपीय संघ से वाइन, डंपिंग एवं सब्सिडी जैसे अन्यायोजित व्यापारिक तरीके से चीन के बाजार में आयातित होता है, जिससे चीनी वाइन उद्योग को भारी नुकसान पहुंचा है। चीन के वाइन उद्योग ने वाणिज्य मंत्रालय से डंपिंग एवं सब्सिडी विरोधी जांच की मांग भी की। इस के आधार पर वाणिज्य मंत्रालय ने वाइन उद्योग के अर्जी-पत्र का गंभीरता से अध्ययन किया और समझा गया कि अर्जी-पत्र में जो बातें लिखी गई हैं, वे संबंधित नियमों के अनुकूल हैं। इसलिए डंपिंग एवं सब्सिडी विरोधी जांच की प्रक्रिया शुरू की गई।"

शन तान यांग ने यह भी कहा कि यूरोपीय संघ से चीन में आयातित वाइन के खिलाफ़ डंपिंग एवं सब्सिडी विरोधी जांच के दौरान चीन निष्पक्षता, युक्तिसंगति और पारदर्शीता के सिद्धांत का ईमानदारी से पालन करते और विभिन्न पक्षों के हितों का सम्मान करते हुए न्याय के आधार पर काम करेगा और अंतिम निर्णय लेगा।

शन तान यांग ने यूरोपीय संघ से चीन में आयातित महंगी कारों के खिलाफ़ डंपिंग विरोधी जांच की संभावना के बारे में कहाः

"चीन व्यापारिक सहायता के उपायों के प्रति हमेशा सावधान रूख अपनाता है और अपने कानूनों एवं विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के नियमों के अनुसार संबंधित मामलों की जांच करता है, चीन ने व्यापारिक सहायता के उपायों का कभी भी मनमाने ढंग से प्रयोग नहीं किया। हां, वर्तमान समय में व्यापारिक सहायता के लिए अर्जी एवं जांच दोनों साथ-साथ चल रही हैं, लेकिन व्यापारिक सहायता व्यापारिक सहायता ही है। हम फोटोवोल्टिक मामले से सब कुछ को जोड़ने के पक्ष में नहीं हैं। ऐसा करना तो और भी अनुचित है कि हमेशा इसे बदला लेने के रूप में देखे।"

चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 18 जून को यह भी घोषित किया कि चीन और यूरोपीय संघ के शुरूआती फैसले के अनुसार आगामी 21 जून को पेइचिंग में चीन और यूरोप की 27वीं आर्थिक एवं व्यापारिक मिश्रित कमेटी की बैठक होगी। इसमें चीन और यूरोपीय संघ बीते एक साल में द्विपक्षीय आर्थिक एवं व्यापारिक रिश्तों के विकास की समीक्षा करेंगे और फोटोवोल्टिक उत्पादों को लेकर चल रहे विवाद समेत सभी व्यापारिक समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श करेंगे।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040