पाकिस्तान के बलूचिस्तान व सिंध प्रांत की सीमा पर स्थित गुड्डु बिजली घर में आग लगने से वहां सभी जेनरेटर सेट खराब हो गये और बलूचिस्तान व सिंध प्रांत के अधिकतर इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।
गुड्डु थर्मल स्टेशन पाकिस्तान का दूसरा बड़ा बिजलीघर है। बिजली के अभाव में पाकिस्तान की औसत वार्षिक जीडीपी को 13.5 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान पहुंचता है।
गत् 11 मई को हुए आम चुनावों में पाकिस्तान मुस्लिम लीग(शरीफ ग्रुप) द्वारा जीत हासिल करने की कुछ वजहें यह भी है कि उन्होंने शाइनी पाकिस्तान व अंधेरे का अंत आदि नारों से मतदाताओं को आकर्षित किया। प्रधानमंत्री बनने के बाद नवाज़ शरीफ ने अपने पहले भाषण में कहा कि ऊर्जा की कमी की समस्या के समाधान को उनकी सरकार प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि नये बिजलीघरों की स्थापना, पुरानी बुनियादी सुविधाओं की मरम्मत, बिजली कंपनियों का निजीकरण, विदेशी पूंजी निवेश आदि कदमों से विद्युत उद्योग की स्थिति सुधरेगी।
(मीनू)