भारी बारिश और बाढ़ की वजह से उत्तर भारत के सैंकड़ों गांव प्रभावित हुए हैं, जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हुई और दर्जनों लोग लापता बताए जाते हैं। भारतीय मीडिया ने 17 जून को इसकी रिपोर्ट की।
16 और 17 जून को उत्तराखंड के सैंकड़ों गांव भारी बारिश की चपेट में आए। कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और सैंकड़ों लापता हुए। लापता व्यक्तियों की खोज जारी है। वहीं हरियाणा में भारी बारिश हो रही है। सेना ने पीड़ितों को राहत देने के लिए कई बार हेलीकॉप्टर भेजे।
गौरतलब है कि इस साल मानसून दो हफ्ते पहले उत्तर भारत पहुंचा। नई दिल्ली और उत्तरी इलाके के कई राज्यों में भारी बारिश जारी है। बारिश से मकान जलमग्न हो गए और यातायात भी प्रभावित हुआ।
(ललिता)