दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान के क्वेटा में 15 जून को दो बम धमाके हुए, जिनमें कम से कम 20 लोग मारे गये, जबकि 27 अन्य लोग घायल हुए। उसी दिन पाकिस्तान पुलिस ने इस ख़बर की पुष्टि की।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि उस दिन हुए दो बम धमाको में 11 छात्रों, 1 उच्च स्तरीय अधिकारी, 3 सुरक्षाकर्मियों, 4 नर्सों और 1 नागरिक समेत 20 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार उस दिन उतराह्ण लगभग साढे 2 बजे पहला बम धमाका हुआ। स्थानीय महिला विश्वविद्यालय की एक स्कूल बस को निशाना बनाया और इसमें हुए बम विस्फोट में कम से कम 11 छात्राओं की जान चली गई। छात्राओं और कर्मचारियों समेत 22 लोग घायल हो गये हैं। इसके अलावा स्कूल बस पूरी तरह से नष्ट हो गई।
स्थानीय अस्पताल के आईसीयू के बाहर दुसरा बम विस्फोट हुआ। छात्राओं को देखने गए क्वेटा के उपायुक्त अब्दुल मंसूर ख़ान उस धमाके में जान चली गई।
(हैया)