भारतीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री वीरप्पा मोइली ने हाल में कहा कि अगले छह महीने के भीतर सरकार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत तय करने का नया फार्मूला निकालने के साथ प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ाएगी और तेल व गैस खोज क्षेत्र में निवेशकों को प्रोत्साहन देने की अहम नीतियां बनाएगी।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार है। सरकार अगले हफ्ते इस पर फैसला करेगी। देश में गैस कीमत में अनिश्चितता मौजूद होने की वजह से पिछले चार वर्षों से देश के पेट्रोलियम क्षेत्र में कोई नया निवेश नहीं किया गया।
इसके अलावा, भारत सरकार रसोई गैस सब्सिडी योजना लागू करेगी। योजनानुसार रसोई गैस सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के बैंक खाते में जमा किया जाएगा। जून में शुरू हुई इस योजना के पहले चरण में देश के 18 जिलों में इसे लागू किया गया है।
(ललिता)