11 जून को तीन अंतरिक्ष यात्री सहित शनचो नंबर दस अंतरिक्ष यान चीन के चोछ्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया। नेपाली मीडिया ने भी इस पर रिपोर्ट की।
नेपाली वेबसाइट medianp.com ने शनचो नंबर दस के प्रक्षेपण से पहले भी इस के बारे में कई रिपोर्टें दी हैं। रिपोर्ट के अनुसार चीन का पांचवां मानवयुक्त अंतरिक्ष यान यानी शनचो नंबर दस चीन की दूसरी महिला अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में पहुंचाएगा।
नेपाली अख़बार गोरखापत्र व एकांतिपुर आदि ने भी सबसे पहले शनचो नंबर दस के सफल प्रक्षेपण की रिपोर्ट दी और बधाई भी दी। रिपोर्ट के अनुसार चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग आदि नेता भी प्रक्षेपण के समय मौजूद थे। यह जाहिर है कि चीन सरकार इस प्रक्षेपण पर बड़ा ध्यान देती है। कई देशों की मीडिया ने अंतरिक्ष यात्री, खासतौर पर महिला यात्री वांग या फिंग के बारे में ठोस रिपोर्ट दी है।
चंद्रिमा