यूरोपीय फुटबॉल संघ ने तुर्की की दो फुटबॉल टीमों के खिलाफ मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते मामला चलाने की घोषणा की है। इसके बाद दोनों टीमों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई।
यूरोपीय फुटबॉल संघ के मुताबिक तुर्की के बेसिक्तास टीमों ने वर्ष 2011 तुर्की कप के फाइनल में मैच फिक्सिंग की। साथ ही फेनर्बाचे टीम के खिलाफ भी जांच शुरू हुई है।
यूरोपीय फुटबॉल संघ की नियंत्रण और अनुशासन समिति 22 जून को इन दोनों मामलों पर सुनवाई करेगी।
(दिनेश)