अफ़गानिस्तान की राजधानी काबुल के हवाई अड्डे पर हुए आतंकी हमले और मुठभेड़ में 7 आतंकी मारे गए हैं। अफ़गान तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
पुलिस ने 10 जून को कहा कि 7 आतंकियों ने सुबह साढ़े चार बजे हवाई अड्डे के उत्तरी क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत पर कब्जा करने बाद हवाई अड्डे व उसके आसपास स्थित नाटो सैन्य अड्डे के खिलाफ गोलाबारी की। यह हमला चार घंटों तक जारी रहा,जिसमें 7 आतंकी मारे गए। बयान के मुताबिक, इसमें किसी भी पुलिसकर्मी या नागरिक के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है।
अंजली