Web  hindi.cri.cn
फॉर्च्यून ग्लोबो मंच छङतु में आयोजित
2013-06-07 19:46:55


वर्ष 2013 फॉर्च्यून ग्लोबो मंच 6 जून को दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत की राजधानी छङतु शहर में उद्घाटित हुआ, जिसमें पत्रिका"फॉर्च्यून"में 500 शक्तिशाली कारोबारों के प्रतिनिधियों, कुछ देशों के राजाध्यक्षों, सरकारी अधिकारियों और विद्वानों समेत 600 से अधिक लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं। मौजूदा मंच का पैमाना अद्वितीय है। चीन के उप-प्रधानमंत्री चांग काओली ने उद्घाटन समारोह में कहा कि चीन सर्वांगीण तौर पर खुलेपन का विस्तार करेगा। ज्यादा सक्रीय खुली रणनीतियां अपनाकर आपसी लाभ और समान जीत, बहुपक्षीय संतुलन, सुरक्षा और उच्च कारगरता वाली खुली आर्थिक व्यवस्था को संपूर्ण करेगा।

मौजूदा फॉर्च्यून ग्लोबो मंच की थीम है"चीन का नया भविष्य"। विदेश यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने विशेष तौर पर मंच के नाम बधाई संदेश भेजकर कहा कि मौजूदा मंच की थीम"चीन का नया भविष्य"से पता चलता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय चीन के भविष्य नज़र बनाए हुए है। चीन पहले की ही तरह पूंजी निवेशकों के कानूनी हितों की रक्षा करते हुए बौद्धिक संपदा अधिकार के संरक्षण को मज़बूत करेगा और विभिन्न देशों के कारोबारों के लिए बेहतर सेवा प्रदान करने को तैयार है।

6 जून को आयोजित उद्घाटन समारोह में चीनी उप-प्रधानमंत्री चांग काओली ने कहा कि चीन को स्पष्टतः वर्तमान अंतरराष्ट्रीय स्थिति और अपने आर्थिक और सामाजिक विकास के सामने मौजूद चुनौतियों की जानकारी है। सुधार और खुलापन वर्तमान चीन के विकास और प्रगति की मूल प्रेरक शक्ति है। इस नीति को लागू करने के बाद से लेकर अब तक चीन में भारी उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं। जिसने भविष्य के विकास के लिए कठोर आधार ही नहीं, विश्व आर्थिक विकास के लिए भी योगदान किया। चीन सुधार और खुलेपन को सर्वांगीण तौर पर मज़बूत करेगा। चांग काओली ने कहा:

"चीन में नए चरण का सुधार आरंभ हो रहा है। नए सत्र की सरकार की स्थापना के बाद दो महीनों से ज्यादा समय में 133 परियोजनाओं की राजनीतिक पुष्टि रद्द कर दी गई। हम बाज़ार, समाज और कारोबारों तक ज्यादा अधिकार सौंपेंगे। ताकि अधिक से अधिक दायरे में संसाधनों के बंटवारे में बाज़ार की आधारभूत भूमिका निभाई जा सके।"

चांग काओली ने दोहराते हुए कहा कि चीन विदेशी व्यापार के संतुलित विकास को आगे बढ़ाने के लिए आयात बढ़ाने को अधिक महत्व देगा। अर्थतंत्र के निरंतर और स्वस्थ विकास के चलते चीन ज्यादा उपभोग और पूंजी निवेश की मांग पेश करेगा, ताकि विदेशी पूंजी निवेशकों को अधिक सहयोग का मौका दे सके। उनका कहना है:

"अनुमान है कि आने वाले 5 वर्षों में चीन 100 खरब अमेरिकी डॉलर के उत्पादों का आयात करेगा, विदेशों में 5 खरब अमेरिका डॉलर का निवेश करेगा। इसी दौरान विदेश यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या 40 करोड़ पहुंचेगी। हम पहले की ही तरह विभिन्न देशों के कारोबारों का चीन में पूंजी निवेश के लिए स्वागत करते हैं। पूंजी निवेशकों के कानूनी हितों और अधिकारियों का संरक्षण करते हैं, ताकि विभिन्न देशों के कारोबार चीन में सुधार और विकास से प्राप्त सफलता का उपभोग कर सकें।"

पत्रिका"फॉर्च्यून"के जनरल संपादक सुआंडी ने 6 जून को हुए उद्घाटन समारोह में विश्व अर्थतंत्र में चीनी अर्थतंत्र का महत्व बताते हुए कहा कि यह मौजूदा फॉर्च्यून ग्लोबो मंच चीन में आयोजित किए जाने का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा:

"हमारे चीन आने का एक कारण है कि हमारा भविष्य चीन के भविष्य के साथ घनिष्ठ रूप से जोड़ा जाता है। मौजूदा मंच में हम चीनी आर्थिक इंजन की प्रेरक शक्ति, चीन का आर्थिक रूझान और भविष्य में विकास के नए अवसर जैसे विषयों पर विचार विमर्श करेंगे।"

मौजूदा फॉर्च्यून ग्लोबो मंच में उपस्थित ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने जनरल संपादक सुआंडी के समान विचार हैं। उन्होंने हमारे संवाददाता के साथ हुए साक्षात्कार में कहा:

"विश्व के विभिन्न स्थलों में इतने लोग फॉर्च्यून ग्लोबो मंच में भागीदारी के लिए छङतु आए हैं जिससे ये पता चलता है कि चीन की शक्ति बहुत बड़ी है। यह देश लोगों के लिये मनचाहा स्थल बन गया है।"

सूत्रों के अनुसार 6 से 8 जून तक मंच में उपस्थित विभिन्न पक्ष मुख्य तौर पर"चीन की शताब्दी","अनवरत विकास","सृजन, विज्ञान और तकनीक" "भूमंडलीय वित्तीय और आर्थिक पुनरुत्थान"चार पहलुओं में व्यापाक रूप से विचारों का आदान प्रदान करेंगे। छङतु शहर में एकत्र विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ नेता, विद्वान और विशेषज्ञ वर्तमान आर्थिक स्थिति को लेकर कैसे विचार और राय पेश करेंगे। इसपर लोगों की रूचि केंद्रित है।

(श्याओ थांग)  

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040