तिब्बत की स्थानीय सरकार ने 5 जून को वर्ष 2012 तिब्बत में पर्यावरण की स्थिति पर अपनी रिपोर्ट जारी की, इस रिपोर्ट से पता चलता है कि स्वायत्त प्रदेश में नामू त्सो झील, यांगचो योंगत्सो झील के पानी की गुणवत्ता अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गई है। इसके साथ ही माफांग योंगत्सो झील के पानी की गुणवत्ता सबसे बेहतर है, जो मूल परिस्थिति में है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश से गुज़रने वाली यालु चांगबू नदी के पानी की गुणवत्ता दूसरे स्तर की है।