चीन-दक्षिण एशिया मेला आगामी 6 जून को चीन के युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर में आयोजित होगा। युन्नान राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की छात्रा ये छेन य्वान मेले की तैयारी में व्यस्त हैं। क्योंकि वे इस मेले में हिन्दी व अंग्रेजी भाषा के अनुवादक के तौर पर काम करेंगी।
उन्होंने संवाददाता से कहा कि मुझे हिंदी व भारत बहुत पसंद है। इसलिये हाई स्कूल के बाद मैंने बिना झिझक के हिन्दी सीखना शुरू किया। विश्वविद्यालय में हिन्दी सीखने से पहले उन्हें केवल भारत के ताज महल व भौगोलिक स्थलों के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी थी। पर विश्वविद्यालय में दाखिले के बाद वे भारतीय कार्टून व भारतीय फिल्में देखने और इंटरनेट पर भारतीय दोस्त बनाते हुए हिंदी सीखने की कोशिश करती हैं।
उनके विचार में चीन व भारत के बीच कुछ मतभेद जरूर हैं। लेकिन गैर सरकारी आदान-प्रदान बहुत आवश्यक है। उनके कई भारतीय दोस्त चीन को जानने और यहां आने की इच्छा रखते हैं। साथ ही चीन में हिन्दी सिखाने वाले विश्वविद्यालयों और हिन्दी सीखने वाले छात्रों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
ये छेन य्वान इस वर्ष सितंबर से भारत के एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई करेंगी, वे इस मौके का लाभ उठाकर भारत को अच्छी तरह से समझेंगी। और उनका सपना चीन व भारत के बीच आपसी समझ व आदान-प्रदान का एक पुल बनना है। (चंद्रिमा)