बांग्लादेशी अखबार"द डेली अमर देश"की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेशी ढाका वाणिज्य संघ के प्रतिनिधि मंडल ढाका से खुनमिंग रवाना हो चुके हैं, ये प्रतिनिधि मंडल दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिन में आयोजित पहले चीन-दक्षिण एशिया मेले में भागीदारी के लिए 3 जून को रवाना हुआ।
ढाका वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सबुर खान के नेतृत्व वाले प्रतिनिधि मंडल में 28 सदस्य हैं। वे बांग्लादेश के परम्परागत विशेषता वाली वस्तुओं को मेले में प्रदर्शित करेंगे, जिनमें परम्परागत हस्त कलात्मक वस्तुएं, पारिवारिक हस्तशिल्प, वस्त्र, टेक्सटाइल वस्तुएं, कृत्रिम आभूषण, विशेष पकवान जैसी वस्तुएं शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार ढाका वाणिज्य संघ का प्रतिनिधि मंडल चीन-द.एशिया मेले के दौरान युन्नान प्रांत के दूसरे स्थलों का दौरा भी करेगा, ताकि चीनी पक्ष के साथ संपर्क कर चीन-बांग्लादेश के बीच व्यापारिक वृद्धि को बढ़ाने पर विचार विमर्श किया जा सके।
(श्याओ थांग)