प्रथम चीन-दक्षिण एशिया मेला 6 से 10 जून को चीन के यूनान प्रांत की राजधानी खुनमिंग में आयोजित होगा। इससे पहले चीन में पाक राजदूत मसूद हालिद ने पेइचिंग में हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि चीन-दक्षिण एशिया मेले से पाक उद्यमों को विकास का नया मौका मिला है। चीन स्थित पाक दूतावास पाक और यूनान प्रांत के आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को और मजबूत करेगा।
उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले चीन-दक्षिण एशिया मेला अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। सूत्रों के अनुसार लगभग 200 पाक उद्यम इस मेले में भाग लेंगे, जिससे पाकिस्तान और चीन के आर्थिक-व्यापारिक संबंधों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
मसूद ने आशा भी जतायी कि पाकिस्तान और चीन के निजी उद्यमों के बीच संपर्क बढ़ सकेगा जिससे दोनों देशों के उद्यमों के विकास को बड़ा बढावा मिलेगा। (रूपा)