चीन-दक्षिण एशिया मेले की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। व्यापक क्षेत्रों में नई प्रगति हुई है।
मेले में दक्षिण एशियाई देशों, आसियान, अन्य देशों और क्षेत्रों, इलेक्ट्रिकल और जैविक संसाधनों के लिए अलग-अलग मंडप स्थापित होंगे। दक्षिण एशियाई देशों के अलावा, दुनिया के 31 देश और चीन के हांगकांग, मकाओ व थाईवान के उपक्रम भी मेले में भाग लेंगे। माइक्रोसॉफ्ट और टाटा ग्रुप समेत विश्व के टॉप 500 उद्यम भी मेले में भाग ले रहे हैं।
अनुमान के अनुसार मेले में 417 सहयोग दस्तावेज संपन्न होंगे, जो शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन जैसे क्षेत्रों से जुड़े हैं। जिसकी कुल रकम 4 खरब 70 अरब से भी अधिक होगी।
(ललिता)