चीन-दक्षिण पूर्व एशिया गैर-सरकारी उच्च स्तरीय वार्ता 3 जून को क्वांगशी प्रांत के नाननिंग शहर में उद्घाटित हुई।
चीनी गैर-सरकारी संगठन अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान संवर्द्धन संघ ने वर्तमान वार्ता का आयोजन किया, जिसका प्रमुख मुद्दा"शांति से विकास का संवर्द्धन, सहयोग से समान जीत की प्राप्ति—चीन और दक्षिण पूर्व एशिया की जनता की समान आवाज और सपना"।
दो दिवसीय वार्ता में चीन और दक्षिण पूर्व एशिया के 11 देशों से आए विभिन्न जगतों के जाने-माने लोग चीन-आसियान संबंध मज़बूत करने, वास्तविक सहयोग के नए कदम, क्षेत्रीय शांति और विकास की प्रेरक शक्ति आदि विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
(वनिता)