भारत ब्राजील को पारकर दुनिया का सबसे बड़ा बीफ निर्यातक देश बन जाएगा। जापानी अखबार निहोन केचाई शिम्बुन ने 31 मई को रिपोर्ट जारी की।
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि 2013 में भारत 17 लाख टन बीफ का निर्यात करेगा, जो दुनिया का 2 प्रतिशत होगा। पिछले तीन सालों में भारत से मध्य-पूर्व क्षेत्र, अफ्रीका और दक्षिण-पूर्वी देशों को बीफ का निर्यात दो गुना बढ़ गया है।
भारतीय लोग दूध से बने उत्पादों को बहुत पसंद करते हैं। भारत में 10 करोड़ से अधिक भैंसों से दूध निकलता है।
(ललिता)