चीन के दक्षिणी एयरलाइंस का पहला बोइन 787 विमान दूसरी जून की सुबह साढे 10 बजे क्वांगचो शहर के पाई युन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सही-सलामत उतर गया। यह चीनी नागरिक उड्डयन जगत द्वारा आयातित पहला बोइन 787 विमान है। ऐसे में चीन का दक्षिणी एयरलाइंस दुनिया में ऐसा पहला एयरलाइंस बन गया है, जो बोइन 787 और एयरबस ए-380 जैसे दो सब से आधुनिक प्रकार के विमानों को साथ-साथ संचालित करता है।
यह बोइन 787 विमान, बोइन कंपनी द्वारा स्थानीय समयानुसार गत 30 मई को अमेरिका के सिएटल से औपचारिक रूप से चीन के दक्षिणी एयरलाइंस को सौंपा गया। इससे पहले उस की परीक्षण के तौर पर दो उड़ानें हुई थीं।