31 मई को विश्व खेल महासभा के दौरान आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की कार्यकारिणी समिति रूस में समाप्त हुई। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष रोग्गे ने न्यूज़ ब्रीफिंग में संवाददाताओं के सवालों का जवाब दिया।
उसी दिन अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की कार्यकारिणी समिति ने मतदान द्वारा बेसबॉल व सॉफ्टबॉल, स्क्वॉश व कुश्ती को वर्ष 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के अस्थायी बड़े इवेंटों में शामिल करने का फैसला लिया। वूशू, करांटे व क्लाइम्बिंग आदि पाँच इवेंट इस सूची से बाहर हो गए।
न्यूज़ ब्रीफ़िंग में रोग्गे ने कहा कि आठ इवेंटों की अपनी श्रेष्ठता है। इसलिये उन का चुनाव बहुत मुश्किल है। लेकिन यह असंभव है कि सभी इवेंट ओलंपिक में शामिल हो सकें। वर्ष 2020 ओलंपिक में केवल 28 बड़े इवेंट हैं और इस में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या भी 10500 से अधिक नहीं होगी।
रोग्गे तीन महीने में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे, इसलिये नये अध्यक्ष के उम्मीदवारों पर संवाददाताओं का ध्यान केंद्रित हुआ। वर्तमान में छह लोगों ने इस चुनाव में भाग लिया। रोग्गे ने कहा कि सभी उम्मीदवार बहुत श्रेष्ठ हैं। वे उनके प्रदर्शन को देखने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
चंद्रिमा