बांग्लादेश के अख़बार टी डेली अमर देश की रिपोर्ट के अनुसार 29 मई को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश लगातार संयुक्त राष्ट्र संघ की शांति रक्षा कार्य में भाग लेगा, और विश्व शांति व सुरक्षा के लिये अपना योगदान देगा।
शेख हसीना ने अंतर्राष्ट्रीय शांति रक्षा दिवस पर आयोजित गतिविधि में उक्त बातें कहीं। उन्होंने बल देकर कहा कि बांग्लादेश द्वारा भेजे गये शांति रक्षकों ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर का पालन करने की पूर्व शर्त पर सफलता के साथ अपने क्षेत्र की शांति रक्षा कार्य को पूरा किया। बांग्लादेश सरकार लगातार शांति रक्षकों को भेजती रहेगी।
आंकड़ों के अनुसार वर्ष 1988 से बांग्लादेश ने संयुक्त राष्ट्र संघ के शांति रक्षा कार्य में भाग लेना शुरू किया। अब तक बांग्लादेश द्वारा भेजे गये शांति रक्षकों की संख्या 8936 तक पहुंच गयी। उनमें 224 महिलाएं शामिल हैं।
चंद्रिमा