टीआईबीसीओ कम्पयूटिंग कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रानादीव ने इस हफ्ते मालूफ़ फेमिली से 34 करोड़ 70 लाख अमेरिकी डॉलर में सैक्रामेंटो किंग्स का मालिकाना अधिकार खरीद लिया। नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) परिषद ने 28 मई को इस अनुबंध की घोषणा की।
मालूफ़ फेमिली ने सन् 1999 से लेकर किंग्स बास्केटबॉल टीम का मालिकाना अधिकार प्राप्त कर लिया। इस वर्ष की शुरूआत में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के सीईओ स्टीव बाल्लमर भी किंग्स बास्केटबॉल टीम खरीदना चाहते थे, लेकिन उनके पास इस टीम को सिएट्टल में स्थानांतरित करने की योजना थी, जो परिषद द्वारा अस्वीकार कर दी गई।
गौरतलब है कि 55 वर्षीय विवेक रानादीव का जन्म मुंबई में हुआ था, जो टीआईबीसीओ कम्पयूटिंग कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।
(रमेश)