29 मई को नेपाल में सुपर मैराथन आयोजित हुआ, जिसका लक्ष्य मानव जाति का चुमुलांगमा पर्वत की चोटी पर चढ़े जाने की 60वीं वर्षगांठ मनाना।
उसी दिन आयोजित मैराथन की लम्बाई 42.195 किलोमीटर थी। शुरूआती स्थल समुद्री सतह से 5346 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चुमुलांगमा शीविर था और समाप्ति स्थल समुद्री सतह से 3720 मीटर की ऊंचाई पर स्थित था।
(श्याओ थांग)