Web  hindi.cri.cn
चायनीज फूल देखने नानचिंग शहर जाओ
2013-05-29 09:07:24
चायनीज फूल चीनी लोगों के पसंदीदा फूलों में से एक है । क्योंकि यह फूल हर वर्ष के सर्दियों के अंत और वसंत के आरम्भ में खिल जाते हैं और ये फूल बर्फिले मौसम और ठंडी हवा की परवाह न कर खिले हुए नजर आते हैं , इसलिये लोगों की मान्यता में ये फूल आदम्य , निडर और बहादुर भावना का द्योतक माना जाता है । हर वर्ष के वसंत की शुरुआत में जब चायनीज फूल ठंडी हवा की परवाह न कर खिल जाते हैं , तो पर्यटक बर्फीले मौसम में इसी फूल के सौदर्य को देखने चारों तरफ नानचिंग शहर के चायनीज फूल बगीचे में आते हैं , वे खिले हुए फूलों का लुत्फ लेने के साथ साथ फूल का चित्र उतारते हैं , फोटो खिंचते हैं या इसी किस्म वाले फूलों का गुणगान करने के लिये कविता सुनाते हैं , जिस से इस फूल के प्रति अपनी पसंदीदा भावना प्रकट की जाती है ।

पूर्वी चीन के च्यांगसू प्रांत का नानचिंग शहर चीन में चायनीज फूल का लुत्फ लेने के प्रसिद्ध रमणीय स्थलों में से एक है , वह ऊ हान के मो शान फूल बगीचे , शांगहाई शहर के त्येन शान हू फूल बगीचे और ऊ शी शहर के म्ई य्वान फूल बगीचे समेत चीन के चार बड़े फूल बगीचों के नाम से जाना जाता है । जब वसंत की शुरुआत में चायनीज फूल पर्वत पर हजारों लाखों फूल पेड़ों पर लाल फूल खिले हुए हैं , तो सारे पर्वत पर लाल सागर का दृश्य दिखायी देता है , तो हजारों लाखों देशी विदेशी पर्यटक इसी अनुपम भू दृश्य पर मोहित हो जाते हैं और वापस घर जाना भी भूलते हैं ।

हर वर्ष के फरवरी के अंत से मार्च के शुरू में चायनीज फूल खिलने का सुनहरा मौसम है , ऐसे मौके पर नानचिंग शहर में शानदार फूल उत्सव मनाया जाता है । इस फूल उत्सव को, जो नानचिंग शहर के राष्ट्रीय विशाल पर्यटन उत्सव का द्योतक है , अब तक सफल आयोजन किये हुए 14 बार हो गये हैं । इस वर्ष के फरवरी के अंत से मार्च के शुरू में नानचिंग शहर के सुन यात्सेन के कब्रस्थान पर्यटन स्थल के फूल बगीचे में हजारों फूल पेड़ों पर बेशुमार खिले हुए फूल नजर आते हैं और हजारों लाखों पर्यटकों को अपने ओर खिंच लेते हैं । प्रिय श्रोताओ , आइये , अब हम भी नानचिंग शहर चायनीज फूल बगीचे में फूलों का आनन्द उठाने चलें ।

तापमान बढने के साथ साथ नानचिंग शहर के चायनीज फूल बगीचे में चायनीज फूल ठंडी हवाओं के झोकों में हजारों लाखों लाल फूल खिल जाते हैं , पूरे विशाल बगीचे में नरम धूप के किरणों में सुंदर चायनीज फूल चुपचाप से खिल हुए हैं , विविधतापूर्ण पक्षियां इस दर्शनीय भू दृश्य में चहचहाते हुए होड़ सी लगा देते हैं ।

चायनीज फूल पर्वत क्वान म्ई मंडप के पूर्व में अवस्थित है , प्रेम फूल पेड़ों के नाम से नामी दो सौ वर्ष पुराने पेड़ों पर अंगिनत सुंदर लाल फूल खिले हुए दिखाई देते हैं , जो बड़ी तादाद में पर्यटकों को आकर्षित कर लेते हैं । चायनीज फूल पर्वत की चीफ फूल रिपोर्टर सुश्री कुंग छिंग ह्वा ने प्रेम फूल पेड़ों के नाम से प्रसिद्ध दोंनों पुराने पेड़ों का परिचय देते हुए कहा

मेरे पीछे जो दोनों पेड़ खड़े हुए हैं , स्थानीय लोग उन्हें प्रेमी चायनीज फूल पेड़ कहलाते हैं । आप लोग जो दोनों पेड़ देख सकते हैं , उन में से एक बड़ा है और दूसरा छोटा है , मजे की बात यह है कि ये दोनों पेड़ एक दूसरे को इतने घनिष्ट रुप से अपनी लिपट में लेते हैं कि मानों वे दोनों प्रेम का जोड़ा जान पड़ते हो । और तो और हर वर्ष के फरवरी में फूल खिले जाते हैं , संयोग की बात यह है कि प्रेमी उत्सव के उपलक्ष में फूलों का लुत्फ लेने का सब से बढ़िया वक्त ही है । हर वर्ष के इसी समय बहुत से पर्यटक , उन में अधिकतर युवा लोग शामिल हैं , ये फूल देखने आते हैं , इस वर्ष का इसी वक्त भी इस का अपवाद नहीं है ।

रिपोर्टर कुंग छिन ह्वा ने पर्यटकों से अवगत कराते हुए कहा

यदि पर्यटक खिले हुए चायनीज फूल देखना चाहते हैं , तो सब से बेहतर है कि परम्परागत पर्यटन लाइन का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ जाए । क्योंकि फूल पर्वत का दक्षिण ढलान इस पर्यटन लाइन पर है , यह ढलान दक्षिण की ओर पर है , इसलिये धूप काफी पर्याप्त उपलब्ध है और फूल जल्दी खिल जाते हैं , यह ढलान फूल देखने का सब से अच्छा स्थल है ।

इस वर्ष में फूल खिलने की अवधि में नानचिंग शहर के चुंग शान गेट के पास रहने वाले बुजुर्ग शा ने विशेष तौर पर अपने रिश्तेदारों को फोन पर सूचित किया है ।

उन्हों ने हमारे संवाददाता से बातचीत में कहा कि मेरे रिश्तेदार श्या मन शहर में रहते हैं , वे फूल देखने विशेष तौर पर नानचिंग शहर में आये हुए हैं । आज मैं पता लगाने यहां आया हू , मैं ने देखा कि यहां पर अधिकतर फूल खिले हुए हैं , इसलिये मैं ने उन्हें यहां बुलाने फोन किया है ।

नानचिंग शहर में चायनीज फूल पर्वत का कुल क्षेत्रफल सौ हैक्टर से अधिक है और कुल 35 हजार चायनीज फूल पेड़ उगे हुए हैं । गत वर्ष इस पर्यटन क्षेत्र में फिर तीन सौ से अधिक सौ वर्ष पुराने पेड़ लगाये गये हैं , अब इस फूल बगीचे का क्षेत्रफल बढकर 17 हजार वर्ग मीटर विशाल है ।

चालू वर्ष के वसंत त्यौहार से पहले दक्षिण चीन के अधिकांश भाग में बर्फीला प्रकोप पड़ा , जिस से दूसरे क्षेत्रों में चायनीज फूल पेड़ों को बड़ा नुकसान हुआ है , सिर्फ नानचिंग शहर के चायनीज फूल पर्वत पर फूलों को बड़ा नुकसान नहीं हुआ , वसंत त्यौहार के उपलक्ष में नानचिंग शहर फूल पर्वत पर फूल ठंडी हवाओं के झोकों की परवाह न कर खिल उठे हैं , जिस से यहां पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र जल्दी ही बन गया है । चायनीज फूल पर्वत के रिपोर्टर चू च्युन ने कहा

कहा जा सकता है कि हमारे यहां के चायनीज फूल पेड़ प्रकोप से बाल बाल बच गये हैं । वसंत त्यौहार से कई दिन पहले शीत लहर आ पहुंची , पर सही संरक्षण के कारण फूल पेड़ों को ज्यादा प्रभावित नहीं किया गया , फूल अवधि ठीक समय पर आयी है ।

समूचे पर्वत पर सुंदर खिले हुए फूलों को छोड़कर रंगबिरंगी परम्परागत सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित हो गयी हैं । फरवरी के अंत से मार्च के अंत तक नानचिंग के चायनीज फूल पर्वत पर क्रमशः अल्पसंख्यक जातीकय नृत्य गान समेत 12 सांस्कृतिक गतिविधियां चलायी जा चुकी हैं । सुन यात्सेन कब्रस्थान प्रबंधन ब्यूरो के प्रधान वांग फंग शान ने इस का उल्लेख करते हुए कहा

चालू वर्ष में नानचिंग में 15 वां चायनीज फूल उत्सव आयोजित है । हमने इस उत्सव की खुशियों में विविधतापूर्ण मनोरंजक कार्यक्रम तैयार कर रखे हैं , मौके पर देशी विदेशी पर्यटक इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द उठा लेंगे ।

खिले हुए चायनीज फूल , विविधतापूर्ण जातीय नृत्यगान जैसे रंगबिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों और साफ सुथरे मौसम से पर्यटकों को और बड़ा मजा आया है ।

एक पर्यटक ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि आज का मौसम बहुत अच्छा है , मैं परिवारजनों के साथ यहां चायनीज फूल देखने आया हूं , यहां के फूल सुंदर ही नहीं , पूरे पर्यटन स्थल पर उल्लासपूर्ण वातावरण भी व्याप्त रहा है , मन बड़ा खुश हुआ है , आशा है इस बाघ साल में सपरिवार सुखी व खुश रहेगा और मैं अपने काम में सफल होऊंगा ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040