बांग्लादेशी युवा कलाकार नाजमुल हाक्वे बाप्पी ने ढाका में द ओरिएंटल लाइफ विषय पर प्रदर्शनी आयोजित की। बांग्लादेश में तैनात चीनी राजदूत ली च्यू ने इस के उद्धाटन समारोह में भाग लिया और रिबन काटा।
ली च्यू ने कहा कि कलाकारों के बीच आदान-प्रदान एक उच्च स्तरीय सांस्कृतिक संचार है। चीन व बांग्लादेश के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को आगे बढ़ाना न केवल द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक विकास की आवश्कता है, बल्कि दोनों देशों की जनता को आपसी समझ बढ़ाने के लिये भी लाभदायक है। उम्मीद है कि अधिक से अधिक बांग्लादेशी युवा कलाकार दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक एक्सचेंज में शामिल कर चीन-बांग्लादेश की दोस्ती बनाने के लिये ज्यादा योगदान दे सकेंगे।
साथ ही बाप्पी ने कहा कि उसने चीन की यात्रा की, जिसके दौरान चीन के तीव्र आर्थिक विकास,सामाजिक प्रगति व समृद्ध संस्कृति देखकर वे बहुत आकर्षित हुए। साथ ही इस जीवंत देश ने उनके कलात्मक सृजन के लिये प्रोत्साहित किया।
अंजली