चीन के प्रधान मंत्री ली खछ्यांग ने 24 मई को बर्न में स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति यूएलि.माउरेर के साथ बातचीत के बाद संयुक्त रूप से संवाददाताओं से भेंट की।
भेंट में ली खछ्यांग ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2010 में स्विट्जरलैंड के दौरे के दौरान स्विज नेताओं के साथ चीन-स्विट्जरलैंड मुक्त व्यापार पर वार्ता शुरू करने का फैसला लिया था। आज दोनों देशों के बीच इस वार्ता के खात्मे संबंधी दस्तावेज पर हस्ताक्षर हुए। यह चीन-स्विस संबंधों के इतिहास में एक अहम बात है, जिससे दोनों देशों के आर्थिक एवं व्यापारिक संबंध के विकास के लिए व्यापक संभावनाएं तैयार की गई हैं और दोनों देशों के समग्र संबंधों के नए विकास को भी लाभ मिलेगा। उच्च गुणवत्ता एवं समृद्ध विषय वाले इस दस्तावेज से यह संदेश दिया गया है कि चीन और स्विट्जरलैंड दोनों व्यापार-संरक्षणवाद का डटकर विरोध करते हैं।
ली खछ्यांग ने दोनों देशों के बीच बनी सहमति जताई कि राजनीतिक क्षेत्र में एक दूसरे का सम्मान किया जाए, एक दूसरे के साथ समान व्यवहार किया जाए, लोगों के बीच आवाजाही एव सहयोग को बढाया जाए और क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मामलों में एक दूसरे से अधिक विचार-विमर्श किया जाए, आर्थिक एवं व्यापारिक क्षेत्र में और अधिक विषयों पर सहयोग किया जाए तथा वित्तीय वार्ता-प्रणाली बनाई जाए।
ली खछ्यांग का यह कहना है कि इतिहास, संस्कृति एवं राष्ट्रीय स्थिति में भिन्नता के लिहास से चीन और स्विट्जरलैंड कुछ मसलों पर अलग-अलग दृष्टिकोण रखते हैं, तो भी दोनों देशों के बीच समान हित मतभेदों से कहीं ज्यादा हैं। आपसी समझ को बढाने के लिए समानता के आधार पर वार्ता करने से ही दोनों देशों के बीच मौजूद सभी समस्याएं दूर की जा सकती हैं।
यूएलि.माउरेर ने कहा कि वर्षों से स्विस-चीन संबंधों का अच्छा विकास होता जा रहा है। स्विट्जरलैंड चीन के साथ सभी क्षेत्रों में सहयोग करने और चीन के साथ अपने संबंधों को नई मंजिल पर पहुंचाने को तैयार है।