शामी ने कहा कि ली खछ्यांग प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा में पाकिस्तान का चयन किया, जिससे चीन और पाकिस्तान के बीच परम्परागत मैत्री के प्रति चीनी नेताओं का महत्व जाहिर हुआ। चीनी प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में चीन-पाक मैत्री को एक बार फिर बल दिया। जाहिर है कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों में चीन और पाकिस्तान की मैत्री अद्वितीय है।
चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने अपने भाषण में कहा,"अगर तुम चीन से प्यार करते हो, तो पाकिस्तान से भी प्यार करो"। इसकी चर्चा में मुजीबुर्रहमान शामी ने ज़ोर देते हुए कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच मैत्री न सिर्फ़ दोनों देशों की सरकारों के बीच में है, बल्कि जनता के दिलों में भी बसी हुई है। चीनी प्रधानमंत्री के भाषण से चीन-पाक मैत्री और सहयोग को आगे बढ़ाने का चीन सरकार का संकल्प नज़र आया। तथ्यों से जाहिर है कि जरूरत पड़ने पर चीन और पाकिस्तान एक-दूसरे की मदद करने को तैयार हैं।
(श्याओ थांग)