चीनी प्रधानमंत्री ली खछयांग द्वारा लिखित "स्विजरलैंड का चयन क्यों "लेख 23 मई को स्विस समाचार पत्र नई ज्यूरिख में प्रकाशित किया गया।
लेख में कहा गया है कि मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद स्विजरलैंड, पहला यूरोपीय देश है जिसकी मैं यात्रा कर रहा हूँ। चीनी संस्कृति में "पहला" इस शब्द का बहुत महत्वपूर्ण अर्थ होता है। मैंने स्विजरलैंड का चयन किया, यह आकस्मिक निर्णय नहीं बल्कि इसके पीछे कई महत्वपूर्ण कारण हैं। पहला,चीन-स्विस मुक्त व्यापार समझौते की प्रक्रिया को बढ़ावा देना। दूसरा,वित्तीय क्षेत्र में द्विपक्षीय आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करना। तीसरा, दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास व समझ को आगे बढ़ाना।
उन्होंने कहा कि चीन की आर्थिक विकास की संभावना बहुत उज्जवल है,यह स्विजरलैंड सहित विकासशील देशों के लिये अधिक अवसर प्रदान करता है। चीनी नीति के बारे में मैं यह जोर देना चाहता हूं कि आंतरिक रुप से, हम व्यापक रूप से बाजार उन्मुख हैं और इसमें लगातार सुधार करते रहे हैं तथा निरंतर आर्थिक विकास बढ़ाते हुए लोगों की आजीविका में सुधार कर रहे हैं। साथ ही सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के साथ यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि हर किसी को समान अवसर प्राप्त हो। और बाहरी रुप से, हम दृढ़ता से शांतिपूर्ण विकास का पालन करते हुए पारस्परिक लाभ से जीतने की खुली रणनीति को मानते हैं।
लेख के मुताबिक, हालांकि ऐतिहासिक व सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और विकास के विभिन्न चरणों के कारण दोनों देशों के बीच कई अंतर व मतभेद मौजूद हैं। लेकिन हमें एक-दूसरे का सम्मान करते हुए आपसी समझ व विश्वास को बढ़ावा देना चाहिये। ताकि दोनों पक्षों को बेहतर पारस्परिक लाभ प्राप्त हो सके।
अंजली