23 मई को चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन.) के नेता नवाज़ शरीफ़ से भेंट की।
ली खछ्यांग ने आम चुनाव जीने पर शरीफ़ को बधाई दी। ली खछ्यांग ने कहा कि राष्ट्रपति ज़रदारी और प्रधानमंत्री खोसो के साथ कल हुई मेरी वार्ता में आप ने विशेष रूप से भाग लिया। इससे ज़ाहिर है कि चीन-पाक संबंधों के विकास को बढ़ाने के लिये आप पुरजोर कोशिश कर रहे हैं औऱ चीन-पाक संबंध मजबूत हैं और लोह जैसे अटूट हैं, चाहे पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति में कैसा भी परिवर्तन आए। चीन पाकिस्तान के साथ व्यापार समेत अनेक क्षेत्रों में चतुर्मुखी एवं रणनीतिक सहयोग को मज़बूत करने पर गहन रूप से विचार-विमर्श करना चाहता है।
शरीफ़ ने पाकिस्तान आने के लिए प्रधानमंत्री ली खछ्यांग का उत्साहपूर्ण स्वागत किया औऱ कहा कि चीन पाकिस्तान का सबसे घनिष्ठ और सब से शक्तिशाली मित्र है। चीन से मैत्री सारी पाक जनता की इच्छा है। पाकिस्तान में चाहे जो भी राजनीतिक पार्टी सत्तासीन हो, वह उसे सरकार की विदेश नीति में प्राथमिकता देती है। (लिली)