पाकिस्तान में चीनी प्रधान मंत्री ली खछ्यांग और पाक नेताओं ने सहयोग को पूर्ण रूप से बढ़ाने पर सहमती जताई। इसकी चर्चा करते हुए चीन के दक्षिण एशिया मामलों के विशेषज्ञ वांग शू ने कहा कि चीनी प्रधानमंत्री के पाक दौरे से दोनों देशों के बीच परिपक्व राजनीतकि संबंध और गहन विश्वास दिखाई दिये हैं।
वांग शू के अनुसार ली खछ्यांग की पाक यात्रा से पाकिस्तान को महत्वपूर्ण राजनीतिक संकेत दिया गया है और दोनों देशों के पुरानी पीढ़ी के नेताओं द्वारा स्थापित प्रगाढ़ चीन-पाक मैत्री के प्रति वर्तमान चीनी नेतृत्वकारी समूह का सम्मान और द्विपक्षीय रणनीतिक, आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने की चीन की इच्छा भी दिखती है। ली खछ्यांग की पाक-यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब पाकिस्तान में आम चुनाव के सफल आयोजन के बाद नई सरकार बनने वाली है। इससे जाहिर है कि चीन और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध कितना परिपक्व है।
वर्ष 2006 में चीन और पाकिस्तान के बीच मुक्त व्यापार संधि पर हस्ताक्षर हुए थे। एक साल के बाद इस पर अमल शुरू किया गया। वर्तमान में पाकिस्तान दक्षिण एशिया में चीन का दूसरा बड़ा व्यापारिक साझेदार, सबसे बड़ा निवेश गतव्य और महत्वपूर्ण विदेशी योजनाओं के बाज़ारों में से एक है। ली खछ्यांग के अनुसार चीन चीन-पाकिस्तान मुक्त व्यापार की व्यवस्ता में पाकिस्तान के साथ शुल्क घटाने पर वार्ता का दूसरा दौर शुरू करने को तैयार है। (लिली)