चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 23 मई को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के सीनेट के अध्यक्ष सैयद नायर हुसैन बोखारी और राष्ट्रीय असेम्बली की प्रधान फ़ाहमिदा मिर्ज़ा से मुलाकात की।
ली खछ्यांग ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने अपनी पहली विदेश यात्रा में पाकिस्तान का चयन किया और निमंत्रण पाने पर संसद में भाषण दिया। इससे चीन-पाक की मित्रता जाहिर होती है। चीन और पाकिस्तान एक-दूसरे के विश्वसनीय दोस्त हैं। चीन सरकार पाकिस्तान के साथ मिलकर द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण संबंध को एक नए स्तर तक पहुंचाने की समान कोशिश करने को तैयार है।
बोखारी और मिर्ज़ा ने संसद में ली खछ्यांग के भाषण का स्वागत करते हुए कहा कि चीन के साथ मैत्री पाकिस्तान की विदेश नीति का आधार है। पाक सीनेट और राष्ट्रीय असेम्बली चीन के साथ आवाजाही और सहयोग मज़बूत करने के लिए तैयार है, ताकि चीन-पाक संबंध और आगे बढ़ सके।
(श्याओ थांग)