चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने स्थानीय समयानुसार 23 मई को सुबह पाकिस्तान की राष्ट्रीय असम्बली में भाषण दिया। उन्होंने चीन-पाकिस्तान संबंध के विकास में प्राप्त मूल्यवान अनुभव का सारांश बताते हुए भविष्य में दोनों देशों के बीच सहयोग मज़बूत करने वाले क्षेत्र पेश किए। उन्होंने हाल में चीनी इन्टरनेट पर लोकप्रिय वाक्य के हवाले से कहा कि"अगर तुम चीन से प्यार करते हो, तो पाकिस्तान से भी प्यार करो"। ली खछ्यांग ने आशा जताई कि पाकिस्तान के साथ मिलकर द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग और विकास को आगे बढ़ाएंगे।
अपने भाषण में ली खछ्यांग ने पिछले 62 सालों में दोनों देशों के संबंध के विकास में हासिल मूल्यवान अनुभवों का सारांश दिया और कहा कि चीन और पाकिस्तान सिद्धांत का पालन करने और साख को कायम रखने वाले देश हैं। आधी शताब्दी से ज्यादा के समय में अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति में परिवर्तन क्यों न आए, पर चीन और पाकिस्तान का मैत्रीपूर्ण संबंध लगातार विकास की राह पर चल रहा हैं।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन-पाक की दोस्ती का गहरा और व्यापक आधार है, जो लम्बे समय से दोनों देशों की जनता के दिल में बसी हुई है। भविष्य में चीन-पाक सहयोग के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति में हुए परिवर्तनों और एशियाई क्षेत्र में मौजुद चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए दोनों देशों को और घनिष्ठ संबंध कायम रखते हुए सहयोग मज़बूत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच सर्वांगीण रणीतिक सहयोग मज़बूत करते हुए द्विपक्षीय उच्च स्तरीय आवाजाही को घनिष्ठ बनाया जाए। दोनों देशों के बीच वास्तविक सहयोग का विस्तार करते हुए बुनियादी संस्थापन के निर्माण, आपसी संपर्क, समुद्र, ऊर्जा, कृषि और रक्षा आदि क्षेत्रों में सहयोग आगे बढ़ाया जाए।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय असम्बली के सांसदों ने ली खछ्यांग के भाषण की सराहना की। सीनेट के अध्यक्ष सैयद नायर हुसैन बोखारी ने कहा कि पाकिस्तान चीन के साथ राजनीतिक क्षेत्र में उच्च स्तरीय सहयोग मज़बूत करना चाहता है। यह द्विपक्षीय संबंधों का महत्वपूर्ण नींव है। इसके साथ ही हम दोनों देश सभी क्षेत्रों में आपसी लाभ वाले सहयोग मज़बूत करेंगे, द्विपक्षीय व्यापार की मज़बूती से आर्थिक सहयोग को बढ़ाएंगे और मानविकी क्षेत्र में युवाओं के बीच आवाजाही बढ़ाएंगे, ताकि दोनो देशों की जनता के बीच दोस्ती और मज़बूत हो सके।
(श्याओ थांग)