Web  hindi.cri.cn
ओसुल्लिवन ने वर्ष 2013 स्नूकर विश्व चैंपियनशिप में जीत ली
2013-05-23 15:36:25
वर्ष 2013 स्नूकर विश्व चैंपियनशिप का फाइनल हाल ही में शेफ़्फ़िल्ड के करुसिबल थिएटर में समाप्त हुआ। पिछली बार के चैपियन रोन्नी ओसुल्लिवन ने बार्री हॉकिंस को हराकर फिर एक बार खिताब बरकरार रखा। लीजिये पढ़िये इस बारे में एक रिपोर्ट।

वर्ष 2013 स्नूकर विश्व चैंपियनशिप के चैंपियन रोन्नी ओसुल्लिवन हैं। जब होस्ट ने इसकी घोषणा की है, तो थिएटर में सभी दर्शकों ने जोर से तालियां बजायी और वाहवाही की। उधर ओसुल्लिवन ने एक हाथ से अपने बेटे को गोद में लेकर एक हाथ में कप उठाया। 11 महीनों बाद उन्होंने फिर एक बार स्नूकर प्रतियोगिता में वापस लौटकर यह कमाल किया। फ़ाइनल में उन्होंने चार चरणों में 18:12 के अंक से अपने प्रतिद्वंद्वी हॉकिंस को हराया। बाद में उन्होंने कहा कि यह परिणाम अच्छा है।

उन्होंने कहा, अगर फ़ाइनल में भाग लेने का मौका मिला, तो आपको पूरी कोशिश से चैंपियनशिप जीतनी चाहिये। क्योंकि सभी कोशिश फ़ाइनल में जीतने के लिये ही होती है। मैच में मैंने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव डालने की कोशिश की। वे सचमुच एक भाग्यशाली व्यक्ति हैं। सच मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं जानता हूं कि दबाव बहुत बड़ा है, लेकिन वास्तव में मैंने बहुत अच्छा किया। हाल के दो हफ्तों में मुझे बहुत अच्छा लगा। उम्मीद है कि अगले कई वर्षों में भी भी ऐसी स्थिति में रहूंगा।

उधर रनर अप हॉकिंस भी खुश हैं। पर उनकी अपेक्षा चैंपियन ओसुल्लिवन ज्यादा खुश होंगे। उन्होंने कहा कि फ़ाइनल में दोनों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष चैंपियन बनने का रास्ता ज्यादा कठिन है। ओसुल्लिवन ने कहा, पिछले सत्र में मैंने बहुत कोशिश की थी। और इससे पहले मैंने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया। पहले चरण के बाद मुझे लगा कि मेरे दिमाग में हर पल प्रतियोगिता का ध्यान रहता है। इसलिये पिछले वर्ष में मैंने अपनी सबसे अच्छी प्रतिस्पर्द्धा स्थिति दिखायी। पर इस वर्ष की प्रतियोगिता आसान रही है। शायद लंबे समय तक मैच न खेलने के कारण मैंने सारी प्रतियोगिता के दौरान अपनी स्थिति को बरकरार रखने की कोशिश की। पर सौभाग्य है कि मैं बहुत अच्छी तरह से खेल सका। मेरे ख्याल से बीते दो वर्षों में हासिल अनुभवों ने मुझे जीतने में मदद दी।

यह पांचवां मौका है जब ओसुल्लिवन ने विश्व चैंपियनशिप जीती है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वे करुसिबल थिएटर में प्रतियोगिता में अंतिम बार भाग लेंगे। लेकिन चैंपियन बनने के बाद ओसुल्लिवन का विचार जरा बदल गया। उन्होंने कहा, मैं प्रतियोगिता खेलना पसंद करता हूं। लेकिन यहां खेलने में बहुत दबाव रहता है। कभी-कभी यह बहुत मुश्किल है। मेरा मतलब यह है कि मैं छोटी छोटी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता हूं। क्योंकि मैं केवल स्नूकर से बहुत प्यार करने के कारण प्रतियोगिता में हिस्सा लेता हूं। मैं नहीं जानता कि भविष्य में क्या होगा?शायद इस वर्ष के दिसंबर में या अगले वर्ष जनवरी में भविष्य के प्रति मेरी और कुछ अच्छी योजना होगी। मुझे लगता है कि अब मेरे लिये सबसे महत्वपूर्ण बात तो आराम करना है, और विश्व चैंपियनशिप से प्राप्त खुशी का आनन्द उठाना है। जो कि मेरी जिन्दगी में सबसे अच्छा समय है।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040