22 मई को मिली खबर के अनुसार चीनी राष्ट्रीय समुद्र ब्यूरो और पाकिस्तान के विज्ञान व तकनीक मंत्रालय के बीच वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग के समौझता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
पाकिस्तान की यात्रा कर रहे चीनी प्रधान मंत्री ली खछ्यांग और पाक राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने हस्ताक्षर रस्म में भाग लिया।
ज्ञापन के अनुसार दोनों पक्ष सिलसिलेवार आदान-प्रदान व सहयोग की गतिविधियां आयोजित कर समुद्री वैज्ञानिक अनुसंधान व जांच तंत्र को और मज़बूत करेंगे।
गौरतलब है कि यह ज्ञापन भारत तथा श्रीलंका के बाद चीन व दक्षिण एशियाई देशों के साथ संपन्न होने वाले समुद्री सहयोग का विस्तार है।
(श्याओयांग)