चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुंग लेई ने 22 मई को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में भारत-पाक संबंधी सवालों के जवाब में कहा कि चीन आशा करता है कि क्षेत्र की शांति, स्थिरता व विकास को आगे बढ़ावा देने के लिए भारत व पाक संबंधों में सुधार होगा।
हुंग लेई ने कहा कि चीन ने ध्यान दिया कि हाल में भारत-पाक संबंध में सुधार की सक्रिय प्रवृत्ति दिखायी दी है। दोनों देशों के नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों का सुधार करने की बातें कहीं। भारत व पाकिस्तान दक्षिण एशिया के दो महत्वपूर्ण देश हैं। दोनों के संबंध दक्षिण एशियाई क्षेत्र की शांति, स्थिरता व विकास से संबंधित है। भारत व पाकिस्तान के मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश होने के नाते चीन को उम्मीद है कि भारत-पाक संबंधों का सुधार होगा।
(श्याओयांग)