पिछले दो दिनों में अफगानिस्तान में कई सशस्त्र मुठभेड़ हुईं, इसमें कम से कम 54 लोगों की मौत हुई, जिनमें 10 पुलिसकर्मी और 44 आतंकी शामिल हैं।
अफगान गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने 21 मई को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अफगान सुरक्षा बलों ने पिछले दो दिनों में आतंकियों के सफाये के लिए अभियान चलाया, जिसमें 18 आतंकी मारे गए और 22 को गिरफ़्तार किया गया।
इससे पहले अफगान तालिबान ने 28 अप्रैल को नये दौर के वसंत में हमले करने का एलान किया। जिसमें सरकारी कर्मचारी, विदेशी सेना व सैन्य अड्डों को निशाना बनाया गया है।
(श्याओयांग)