चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में पाक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से भेट की।
ली खछ्यांग ने पहले चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फीन की ओर से सौहार्दपूर्ण बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि चीन व पाकिस्तान के बीच बहुत पुरानी दोस्ती होने के साथ-साथ दोनों का एक उज्जवल भविष्य भी है। हम इस दोस्ती के इतिहास, वास्तविकता व भविष्य के विकास पर बहुत खुश हैं। चीन-पाकिस्तान के मैत्रीपूर्ण संबंध न केवल दोनों देशों के लिये,लेकिन एशिया व सारी दुनिया के लिये भी लाभदायक है। पाक राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल में कुल 9 बार चीन की यात्रा की, जो दोनों देशों के संबंधों के विकास के लिये महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। चीन इसकी बहुत सराहना करता है।
ली खछ्यांग ने कहा कि पहली यात्रा में ही मैंने पाकिस्तान का दौरा किया, उम्मीद है कि पाकिस्तान के साथ संबंधों को एक नया चरण में पहुंचाने के साथ-साथ द्विपक्षीय व्यवहारिक सहयोग को एक नई दिशा में बढ़ावा दिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि चीन व पाकिस्तान द्विपक्षीय सामरिक सहयोगी भागीदारी को बढ़ाते हुए एक दूसरे के ईमानदार व विश्वसनीय भाई बनने में आम प्रयास करेंगे।
अंजली