चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने पाकिस्तानी मीडिया के साथ संयुक्त साक्षात्कार किया।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीनी जनता के दिल में पाकिस्तान हमेशा चीन का बेहतरीन दोस्त है। उनकी यात्रा का मकसद है परंपरागत दोस्ती गहरी और सहयोग मज़बूत करते हुए भविष्य की योजना बनाना। चीन और पाकिस्तान के बीच व्यापक रणनीतिक सहयोग से न सिर्फ दोनों देशों की जनता को, बल्कि क्षेत्रीय शांति व विकास को भी लाभ मिलेगा।
ली खछ्यांग की यात्रा के दौरान दोनों देश सहयोग मज़बूत करने और आम विकास करने पर संयुक्त बयान जारी करेंगे। चीन और पाकिस्तान के सहयोग को भी नई शक्ति मिलेगी, चीन-पाक संबंध एक नए स्तर पर पहुंचेंगे।
ली खछ्यांग ने कहा कि एशिया का उत्थान दक्षिण एशिया से अलग नहीं हो सकता। शांति, स्थिरता और विकास दक्षिण एशियाई देशों का सम्मान लक्ष्य है। चीन दक्षिण देशों के साथ उभय जीत वाले सहयोग को आगे बढ़ाएगा।
चीन की नई सरकार की नीति को लेकर उन्होंने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर रहेगा, साथ ही अपनी संप्रभुत्ता और प्रादेशिक अखंडता का संरक्षण करेगा। चीन सुधार और खुलापन नीति जारी कर औद्योगीकरण, इन्फर्मेटिज़ेशन और कृषि आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाते हुए सतत आर्थिक विकास करेगा, साथ ही वैश्विक आर्थिक विकास के लिए भी योगदान करेगा।
(दिनेश)