पाकिस्तान सरकार के आमंत्रण पर चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने स्थानीय समयानुसार 22 मई की सुबह विशेष विमान से इस्लामाबाद पहुंचकर पाकिस्तान की औपचारिक यात्रा शुरू की है।
ली खछ्यांग ने हवाई अड्डे पर भाषण देते हुए कहा कि वे पाक जनता के प्रति चीनी जनता की मैत्री के साथ पाकिस्तान आए हैं। उन्होंने चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से पाक सरकार व जनता को सम्मान व शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दक्षिण एशिया का एक अहम देश है और उसने इस क्षेत्र की यहां तक कि विश्व की शांति, स्थिरता व विकास को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान किया है। चीन और पाकिस्तान एक दूसरे के सदाबहार रणनीतिक साझेदार हैं। द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना के बाद के 62 सालों में दोनों देशों ने राजनीति पर समानता व आपसी विश्वास बरते हैं, अर्थतंत्र पर समान लाभ और साझी जीत के लिये काम किए हैं और प्रमुख द्विपक्षीय हितों से जुड़े मु्द्दों पर एक दूसरे को समझने व समर्थन देने की कोशिश की है।
ली खछ्यांग ने उम्मीद जताई कि इस यात्रा से मैत्री व सहयोग बढ़ने और भविष्य के लिये योजना बनने का लक्ष्य पूरा होगा। उन्हें यह भी आशा है कि पाक नेताओं और विभिन्न जगतों के लोगों के साथ चीन-पाक संबंध और समान दिलचस्पी वाले मसलों पर गहन विचार-विमर्श होगा, ताकि चीन-पाकिस्तान रणनीतिक साझेदार संबंध को नया बढावा मिल सके।(लिली)