पिछले दो दिनों में अफगानिस्तान में हुई कई सशस्त्र मुठभेड़ों में कम से कम 54 लोग मारे गए, मृतकों में 10 पुलिसकर्मी और 44 आतंकी शामिल हैं।
एक अफगान अधिकारी के अनुसार 21 मई के तड़के पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में सड़क बम हमला हुआ जिसमें 6 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। 20 मई को सुबह दक्षिणी अफगानिस्तान के हेल्मंड प्रांत में सशस्त्र व्यक्तियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया। फायरिंग 21 मई की सुबह तक जारी रही, जारी जिसमें 4 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ 26 आतंकी भी मारे गए, जबकि अन्य 5 पुलिसकर्मी घायल हुए। अफगान तालिबान ने हेलमंड प्रांत में हमले जारी रखने का एलान किया है।
अफगान गृह मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि अफगान सुरक्षा सेना ने पूरे देश में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।
(होवेइ)