बंग्लादेशी अख़बार प्रोथोम अलो की रिपोर्ट के अनुसार 21 मई को बंग्लादेश के एच.एंड.एम गारमेंट फैक्टरी के सी.ई.ओ. कार्ल जोन पियरसन ने फ़ाइनेंशियल टाइम्स को इन्टरव्यू देते हुए कहा कि बंग्लादेश में सबसे बड़ी गारमेंट फैक्टरी के रुप में एच.एन्ड.एम कंपनी लातिन अमेरिकी व अफ्रीकी बाजारों में प्रवेश करेगा।
एच.एन्ड.एम स्वीडन की एक फ़ैशन कंपनी है। यूरोप व अमेरिका समेत विश्व के कई देशों में उसकी शाखाएं स्थापित हैं, जो बहुत प्रसिद्ध हैं। क्योंकि हाल ही में बंग्लादेश में गारमेंट फैक्टरी में आग लगने की घटनाएं हुईं, इसलिये बंग्लादेश में स्थापित एच.एन्ड.एम कंपनी की शाखा ने लातिन अमेरिकी व अफ्रीकी बाजारों में प्रवेश करने का फैसला किया।
चंद्रिमा