Web  hindi.cri.cn
हामिद अंसारी से मिले ली खछ्यांग
2013-05-21 09:36:47

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 20 मई को नयी दिल्ली में भारतीय उप राष्ट्रपति और राज्य सभा के स्पीकर हामिद अंसारी से मुलाकात की।

ली खछ्यांग ने कहा कि पड़ोसी देशों और दो सबसे बड़े विकासशील देशों के रुप में चीन और भारत दोनों देशों की जनता एक दूसरे को समझना चाहती है। दोनों देशों के संबंधों का अच्छा विकास दोनों पक्षों के लिए लाभदायक है और साथ ही एशिया और विश्व के लिए भी लाभदायक है। चीन भारत के साथ समान प्रयास करके रणनीतिक आपसी विश्वास बढ़ाना,वास्तविक सहयोग को गहराई से चलाने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का विस्तार करने को तैयार है, ताकि समान विकास को साकार किया जा सके।

ली खछ्यांग ने कहा कि दोनों देशों के संसदों के बीच आवाजाही दोनों पक्षों के लिए एक महत्वपूर्ण पुल है, चीन दोनों देशों के संसदों की आवाजाही पर भी ध्यान देता है।

हामिद अंसारी ने कहा कि चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग और भारतीय नेताओं के साथ समान रुचि वाले सवालों पर विचार-विमर्श किया। दोनों देशों ने संयुक्त वक्तव्य जारी किया, और भविष्य में सहयोग की योजना तैयार की है। हामिद अंसारी ने कहा कि भारत चीन के साथ दोनों पक्षों द्वारा प्राप्त सहमति को कार्यान्वित करने के लिए तैयार है।

वहीं ली खछ्यांग ने लोकसभा में विपक्ष की नेता,भारतीय जनता पार्टी की सुषमा स्‍वाराज से मुलाकात की। चीन और भारत के संबंध को बढ़ाने के लिए भाजपा समेत विभिन्न पार्टियों ने सक्रिय योगदान किया है, ली खछ्यांग ने उन पार्टियों के योगदान का सकारात्मक मूल्यांकन किया। ली खछ्यांग ने कहा कि चीनी पक्ष भारत की विभिन्न पार्टियों के साथ आवाजाही व सहयोग को आगे बढ़ाने को तैयार है।

सुषमा स्‍वाराज ने कहा कि भारत की विभिन्न पार्टियों के बीच एक सहमति है कि भारत और चीन के अच्छे संबंध होने चाहिए। भाजपा चीनी पक्ष के साथ आवाजाही व सहयोग बढ़ाना चाहती है।

(होवेइ)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040