दक्षिण चीन के शन चन शहर के उप महासचिव चांग क ने 20 मई को भारतीय युवा दल के कार्यवाहक नेता अय्यंगर से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने तकनीक और अर्थव्यवस्था आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।
चांग क ने कहा कि शन चन एक युवा शहर है। युवा लोग शन चन के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास में प्रमुख शक्ति हैं। आशा है कि भारतीय युवाओं की यात्रा से दोनों देशों के युवाओं के बीच मैत्री बढ़ेगी।
भारतीय युवा और खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव अय्यंगर ने कहा कि 20 मई को प्रतिनिधिमंडल ने शन चन विश्वविद्यालय और उपक्रमों का दौरा किया और देखा कि शहर के निर्माण में चीनी युवा बड़ी कोशिश कर रहे हैं और योगदान दे रहे हैं। विश्वास है कि भविष्य में दोनों देशों के बीच सहयोग में युवा लोग अवश्य ही सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
गौरतलब है कि शन चन भारतीय युवा दल की चीन यात्रा का अंतिम पड़ाव है। 21 मई को दल भारत वापस जाएगा।
(ललिता)