चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग 22 मई को पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। पाकिस्तान स्थित पूर्व चीनी राजदूत चांग छ्वुन श्यांग ने कहा कि चीन की नई सरकार पाकिस्तान के साथ संबंधों पर बड़ा ध्यान देती है। ली खछ्यांग की यात्रा पाकिस्तान में आम चुनाव समाप्त होने के बाद नई सरकार का गठन होने के महत्वपूर्ण समय में होगी। इससे जाहिर है कि चीन और पाकिस्तान के बीच उच्च आपसी विश्वास और विशेष मैत्री है।
प्रधानमंत्री बनने के बाद ली खछ्यांग की पहली विदेश यात्रा का दूसरा पड़ाव पाकिस्तान है। पाकिस्तान ने ली खछ्यांग की यात्रा पर बड़ा ध्यान भी दिया।
चांग छ्वुन श्यांग ने कहा कि पाकिस्तान में ली खछ्यांग पाक राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सेना प्रमुख और पाक मुस्लिम लीग (एन) के नेता मोहम्मद नवाज शरीफ के साथ वार्ता करेंगे और भाषण भी देंगे। विश्वास है कि यात्रा अवश्य ही सफल होगी, जिसका नई स्थिति में चीन-पाकिस्तान सहयोग बढ़ाने के लिए व्यापक महत्व है।
(ललिता)