बांग्लादेश के सांख्यकी ब्यूरो ने 17 मई को रिपोर्ट जारी कर कहा कि इस वित्तीय वर्ष में बंग्लादेश की जीडीपी की वृद्धि दर पिछले वर्ष से कम रही है। बांग्लादेशी अख़बार डेली प्रोथम आलो ने इस बारे में ख़बर की है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वित्तीय वर्ष में बांग्लादेश की जीडीपी का लक्ष्य 7.20 प्रतिशत है। पर कृषि उद्योग व सेवा उद्योग की धीमी वृद्धि से जीडीपी में केवल 6.03 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। लेकिन उद्योग क्षेत्र की वृद्धि कुछ अधिक रही।
साथ ही बांग्लादेश के एक अर्थशास्त्री ने कहा कि उद्योग क्षेत्र में शायद 9.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लेकिन देश में हुई हड़ताल, हिंसक संघर्ष आदि राजनीतिक अस्थिर वजहों से उद्योग की वृद्धि में बाधाएं भी मौजूद होंगी।
चंद्रिमा