भारतीय युवा व खेल मंत्रालय की सचिव नीता चौधरी के नेतृत्व में भारतीय सौ युवाओं का दल चीन की यात्रा कर रहा है।
इन वर्षों में चीन और भारत ने अर्थव्यवस्था और शिक्षा आदि क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धि हासिल की है, साथ ही आपसी आदान प्रदान व विश्वास भी मज़बूत हो रहा है।
युवा किसी भी देश के सबसे प्रभावशाली लोग होते हैं। नीता चौधरी ने दोनों देशों के युवाओं से उम्मीद जताई। उन्हें यकीन है कि इस यात्रा से भारतीय युवा चीन के बारे में ज़्यादा समझेंगे। युवाओं के बीच सपर्क व आदान प्रदान से उनका मकसद ज़्यादा स्पष्ट होगा, उन्हें मालूम होगा कि उन्हें क्या करना चाहिए। नीता चौधरी ने यह भी कहा कि इस यात्रा से भारतीय युवा प्रतिनिधियों के जीवन में शानदार प्रभाव पडेगा।
(दिनेश)