हाल ही में एनबीए ने यह घोषणा की कि डेनवेर नुग्गेत्स के प्रमुख कोच जॉर्ज कार्ल इस सत्र में सबसे बेहतरीन प्रशिक्षक चुने गये। कोच बनने के बाद 25 वर्षों में यह पहला मौका है, जब कार्ल को यह पुरस्कार मिला।
मतदान में कार्ल ने कुल 404 अंक प्राप्त किये। केवल पहले चरण में ही उन्होंने 121 मतों में 62 मत हासिल किए। पुरस्कार मिलने के बाद कार्ल ने बहुत खुशी के साथ कहा कि यह कप लगातार एनबीए के सबसे महान प्रशिक्षकों का द्योतक है। इसे पाकर मुझे बहुत प्रोत्साहन मिला।
गौरतलब है कि किसी सुपर स्टार के बिना कार्ल ने डेनवेर नुग्गेत्स का नेतृत्व करते हुए इस टीम को पश्चिम क्षेत्र में तीसरे स्थान पर पहुंचाया। इस सत्र में 57 बार जीत हासिल करने की उपलब्धि भी वर्ष 1976 से इस टीम की सब से बड़ी सफलता है।
62 वर्षीय कार्ल ने एनबीए में 25 साल तक कोच के तौर पर काम किया है। वे क्लेवेलैंड कावालिएर्स , मिलवौकी बक्स व डेनवेर नुग्गेत्स आदि टीमों के प्रशिक्षक बने।
चंद्रिमा