अंतर्राष्ट्रीय महिला टेनिस संघ यानी डब्यूटीए ने औपचारिक रूप से वर्ष 2014 सत्र में डब्यूटीए फ़ाइनल प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले शहर का नाम जारी किया। सिंगापुर ने चीन के थ्येनचिन और मैक्सिको के मोनटेर्रेय को हराकर मेजबानी जीती।
संघ ने कहा कि सिंगापुर वर्ष 2014 से वर्ष 2018 तक डब्यूटीए की वार्षिक फ़ाइनल प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा। उसी समय विश्व में पहली आठ वरीयता प्राप्त खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता का इनाम 65 लाख अमेरिकी डॉलर होगा।
यह प्रतियोगिता गत् 70 के दशक से शुरू हुई, भारी इनाम होने के कारण वह विश्व महिला टेनिस की सबसे श्रेष्ठ खिलाड़ियों को आकर्षित कर रही है। और दुनिया भर में टीवी पर प्रसारित इस प्रतियोगिता के दर्शकों की संख्या भी बहुत अधिक है। इससे पहले वह न्यूयार्क, लॉस एंजिल्स व म्यूनिख़ में आयोजित की जा चुकी है।
चंद्रिमा