बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार बांग्लादेश संसद प्रवक्ता शर्मिन चौधरी ने 12 अप्रैल को संसद भवन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत व राजनीतिक सलाहकार सचिव फर्नांडीज टैरानको से मुलाकात की।
फर्नांडीज टैरानको के अनुसार संयुक्त राष्ट्र बांग्लादेश के महत्वपूर्ण विकास साझेदारों में से एक है तथा संयुक्त राष्ट्र बांग्लादेश के साथ अपने साझेदार संबंधों पर ध्यान देता है। मिलेनियम प्रोजेक्ट में बांग्लादेश को उल्लेखनीय उपलब्धियां मिलीं, संयुक्त राष्ट्र बांग्लादेश के सतत विकास के लिए सहायता देना को तैयार है, साथ ही आशा करता है कि बांग्लादेश सरकार और विपक्षी पार्टी अगले साल होने वाले आम चुनावों में समान प्रयास कर सकेंगी।
संसद के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार विपक्षी पार्टी के साथ विचार-विमर्श करने के लिए तैयार है। बांग्लादेश के प्रधान मंत्री ने सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी पार्टी से वार्ता आयोजित करने की अपील की।
सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी पार्टी ने संबंधित विषयों पर सहमति प्राप्त की।(होवेइ)