चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेइ ने 13 मई को पेइचिंग में घोषणा की कि भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पाकिस्तान सरकार, स्विट्जरलैंड परिसंघ के अध्यक्ष यूएली मौरेर, और जर्मन चांसलर अंकेला मेर्केल के निमंत्रण पर चीनी राज्य परिषद के प्रधान मंत्री ली खछ्यांग 19 से 27 मई तक उक्त चार देशों की औपचारिक यात्रा करेंगे।
होंग लेई के अनुसार भारत यात्रा के दौरान ली खछ्यांग भारतीय प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह व अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे और चीन-भारत संबंध, खास तौर पर द्विपक्षीय सहयोग के विकास को आगे बढ़ाने पर गहन रूप से रायों का आदान प्रदान करेंगे।
चंद्रिमा