52वीं विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप 13 से 20 मई तक पेरिस में आयोजित होगी। 11 तारीख को इसका ड्रॉ रस्म पेरिस सिटी हॉल में धूमधाम से आयोजित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष अदाम शारारा, फ़्रांसीसी टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष क्रिस्टीआन पालिएरने, और विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप की आयोजन कमेटी के अध्यक्ष मिचेल गादाल आदि मेहमानों और चीन व फ़्रांस के टेबल टेनिस खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों, चीनी व फ़्रांसीसी संवाददाताओं ने समारोह में हिस्सा लिया।
ड्रॉ में पुरुष एकल व महिला एकल के 16 श्रेष्ठ खिलाड़ियों के नाम व नंबर दो कपों में डाले गए, और दो फ़्रांसीसी मेहमानों ने ड्रॉ निकाले।
गौरतलब है कि इस वर्ष की पेरिस विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप ने 160 देशों के 900 से ज्यादा खिलाड़ियों को आकर्षित किया है। लगभग 400 स्वयंसेवक यहां अपनी सेवाएं देंगे। और प्रतियोगिता के मैदान का क्षेत्रफल भी 7200 वर्ग मीटर होगा। ड्रॉ का परिणाम धीरे धीरे जारी करने के साथ साथ 900 से ज्यादा खिलाड़ी इस चैंपियनशिप के लिये अंतिम तैयारी करेंगे। चीनी टीम के अखिल प्रशिक्षक ल्यू क्वो ल्यांग, महिला टीम के प्रमुख प्रशिक्षक खूंग लींग ह्वेइ के नेतृत्व वाले 23 चीनी खिलाड़ी क्रमशः पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल व मिश्रित युगल में भाग लेंगे।
चंद्रिमा